AKHIL BHARTIYA POORVA SAINIK SEVA PARISHAD MADHYA PRADESH
दिनांक 24 सितंबर 2023 को मध्यप्रदेश प्रतिनिधि सभा एक दिवसीय बैठक महाकौशल प्रांत के प्रतिनिधि सभा के साथ जबलपुर जिले में संपन्न हुई। बैठक में तीनों प्रांत के लगभग 96 प्रतिनिधियों ने 18 जिलो से भाग लिया। प्रदेश के अध्यक्ष एयर वाइस मार्शल पी के श्रीवास्तव जी (वी.एस.एम) की मुख्य अतिथि के रुप मे उपस्थित रही। अध्यक्षता नवनियुक्त महाकौशल प्रांतीय अध्यक्ष मेजर जनरल निश्चय राउत जी ने किया। विशिष्ट अतिथि के रुप में राष्ट्रीय सचिव एवं गुजरात प्रदेश के महासचिव सार्जेंट अशोक चावड़ा जी, राष्ट्रीय सचिव व महाकौशल प्रांत के महासचिव सार्जेंट रमेश पाण्डेय जी, सैन्य मातृशक्ति की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती माया कौल जी,मालवा प्रांत के अध्यक्ष विंग कमांडर डी पी तिवारी जी, मध्य भारत प्रांत के संगठन सचिव सुबेदार प्रहलाद सिंह भदौरिया जी, सैन्य मातृशक्ति महाकौशल प्रांत की नवनियुक्त अध्यक्ष श्रीमती नीलू रावत जी मंच पर उपस्थित रहीं। महाकौशल प्रांत के अध्यक्ष का चुनाव में महाकौशल प्रांत के महासचिव सार्जेंट रमेश पाण्डेय जी मेजर जनरल निश्चय राउत जी का प्रस्ताव रखा जिसका समर्थन राष्ट्रीय सचिव सार्जेंट अशोक चावड़ा जी ने प्रस्ताव का समर्थन किया और सभी उपस्थित प्रतिनिधियों ने ओम ध्वनि के साथ सर्वसम्मति से अनुमोदन किया। इसी प्रकार महाकौशल प्रांत के सैन्य मातृशक्ति के अध्यक्ष पद के लिए श्रीमती नीलू रावत जी का प्रस्ताव प्रांत महासचिव सार्जेंट रमेश पाण्डेय ने जी ने रखा जिसका समर्थन राष्ट्रीय सैन्य मातृशक्ति की अध्यक्ष श्रीमती माया कौल जी ने समर्थन किया और उपस्थित सभी प्रतिनिधियों ने ओम ध्वनि के साथ सर्वसम्मति से अनुमोदन किया।
दिनांक 05 जनवरी 2024 को प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय श्री डॉ मोहन यादव जी के आगमन पर जन आभार यात्रा में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के राष्ट्रीय सचिव के नेतृत्व में जिला रीवा इकाई के पदाधिकारियों, सदस्यों और वीर नारियों ने उपस्थित हो कर मानस भवन के सामने स्वागत अभिनन्दन किया गया। माननीय उपमुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ला जी के माध्यम से पूर्व सैनिकों, वीर नारियों और परिजनों मांगों का एक ज्ञापन पत्र भी सौंपा गया।।
भारत -पाक 1965 के युद्ध मे सर्वोच्च बलिदान देने वाले सिपाही रायचरण शुक्ला जी का बलिदान दिवस मनाया गया
भारत-पाक 1965 के युद्ध में ग्राम पंचायत खड्डा, तहसील सिरमौर के मांटी का लाल सिपाही रामचरण शुक्ला ने भारत माता की रक्षा करते हुए व दुश्मन देश की सेना से लोहा लेते हुए अपना सर्वोच्च बलिदान 20 सितंबर 1965 को दे दिया था। उनके 60 वां बलिदान दिवस का कार्यक्रम ग्राम पंचायत खड्डा मे निर्मित स्मारक पर गरिमा पूर्वक दिनांक 20 सितंबर 2025 को मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रीवा सांसद श्री जनार्दन मिश्रा जी रहे थे, अध्यक्षता अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के राष्ट्रीय सचिव सार्जेंट रमेश पाण्डेय ने किया। विशिष्ट अतिथि के रुप में पूर्व भाजपा विधायक श्री के पी त्रिपाठी जी के पिता श्री कमलापति त्रिपाठी, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी रीवा लेफ्टीनेंट कर्नल पी गंगा, सरपंच श्रीमती चम्पा शुक्ला और वीर नारी श्रीमती सिया दुलारी जी रहे थे। कार्यक्रम की शुरुआत बलिदानी वीर सपूत की मूर्ति पर पुष्प माला, धूप दीप, रौली चन्दन आदि अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। मुख्य अतिथि श्री सांसद जी ने अपने पुराने 60 वर्ष पहले युद्ध मे वीरगति को प्राप्त हुए थे शुक्ल जी उसका वृतांत सुनाया और तब उनके पुत्र योगेन्द्र की उम्र मात्र 6 माह की थी, समाज परिवार ने संबल प्रदान किया और वीर नारी ने जीवन में अनेक संघर्ष करते हुए कपने बेटे का लालन-पालन कर आज अपने पैरों में खड़ा करने योग्य बनाया मै ऐसी वीरनारी को प्रणाम करता हूं।Add Your Heading Text Here







