दिनांक 8.9.2023 को संस्कार नगरी वड़ोदरा के पावन भूमि पर भारतीय सेना के प्रथम पंचतारक अधिकारी फील्ड मार्शल एस एच एफ जे मानेकशॉ के प्रतिमा का लोकार्पण और अनावरण का एक सफल कार्यक्रम हर्ष उल्लास के साथ हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल विष्णुकांत चतुर्वदी पीवीएसएम एवीएसएम एसएम की गरिमापूर्ण उपस्थिती मे संपन्न हुआ।