AKHIL BHARTIYA POORVA SAINIK SEVA PARISHAD CHHATTISGARH

नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती समारोह – अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जिला बालोद के द्वारा “पराक्रम दिवस “.  नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती पर  मातृभूमि सेवा संगठन परिसर में नेताजी सुभाष चंद्र बोस को पुष्पांजलि अर्पित कर प्रारंभ हुआ ।ग्रामीण और स्कूली छात्र-छात्राओं ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण कर नेता जी को याद किया गया ।नेताजी के व्यक्तित्व ,पराक्रम व स्वतंत्रता आंदोलन में उनके योगदान की संपूर्ण जानकारी प्रदान की गई । इस कार्यक्रम में मातृभूमि सेवा संगठन पैरी एवं जिला बालोद के पूर्व सैनिक उपस्थित थे।

मूर्ति अनावरण समारोह – जिला कांकेर के तत्वाधान में ग्राम डोडकावाही में 19 बिहार रेजीमेंट के जवान स्वर्गीय श्री वेद कुमार का मूर्ति अनावरण समारोह

दिनांक 28 मई 2024 को स्वतंत्र वीर सावरकर जी की 141वीं जयंती पर प्रात उनकी प्रतिमा को सुप्रसिद्ध राष्ट्रवादी पत्रकार श्रीमान पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ की अगुवाई मे पुष्पांजलि का एक कार्यक्रम क्रांति तीर्थ रेस कोर्स पर प्रात 9:30 आयोजित किया गया था उसी दिन शाम को 6:30 बजे स्वतंत्र वीर सावरकर जी की जयंती पर विशेष व्याख्यान "वीर सावरकर और हिंदुत्व" देश के सुप्रसिद्ध राष्ट्रवादी पत्रकार श्रीमान पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ द्वारा प्रो मणिकराव जी का अखाड़ा, डांडिया बाजार वडोदरा में आयोजित किया गया था ।

रायपुर इकाई द्वारा आयोजित कारगिल विजय दिवस का कार्यक्रम अत्यंत गरिमामय व भावपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की विशेषता थी छत्तीसगढ़ के सभी शहीद परिवारों का,वॉर वेटरन्स का सम्मान ,परिषद के पदाधिकारियों व समाजसेवियों के द्वारा मिल कर किया गया।